रक्तदान से बच सकती है किसी की जिंदगी

( 8502 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 18 16:05

रक्तदान से बच सकती है किसी की जिंदगी उदयपुर । नारायण सेवा संस्थान में आरएनटी मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के सहयोग से गुरूवार को संस्थान के हिरण मगरी सेक्टर- ४ स्थित मानव मंदिर में पद्मश्री कैलाश ’मानव‘ के सानिध्य म रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। षिविर के अन्तर्गत रक्तदाताओंे से १०१ युनिट रक्त संग्रहित किया गया।
षिविर के उदघाटन समारोह में संस्थान अध्यक्ष प्रषांत अग्रवाल. ने कहा कि रक्तदान सबसे उत्तम दान है। इससे मौत से झूजती जिंदगियों को बचाया जा सकता है। निदेषक वंदना अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान करके न केवल एक व्यक्ति की जिंदगी को बचाया जाता है बल्कि एक पूरा परिवार उझडने से बच जाता है। इसीलिए रक्तदान को जीवनदान भी कहा गया हैं। संस्थान के पोलियो हॉस्पीटल के अधीक्षक ब्रिजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि आरएनटी ब्लड बैंक इंजार्च डॉ. संजय प्रकाश व उनकी टीम के डॉ. बी. सी रेगर, डॉ. सुरेश लखेरा, डॉ. दीशिका व संस्थान के डॉ हिरेन्द्र व राकेश शर्मा ने रक्त संग्रहण किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.