विकास संस्थान प्रतापगढ़ की ओर से किराना व्यवसाय प्रशिक्षण

( 9087 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 18 16:05

प्रतापगढ़ | बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान प्रतापगढ़ की ओर से किराना व्यवसाय प्रशिक्षण का बुधवार को हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक साक्षरता समिति के सदस्य पेनल लॉयर एडवोकेट रवींद्र सर्राफ व मानवाधिकार निगरानी समिति के जिलाध्यक्ष एडवोकेट अजीत कुमार मोदी थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडवोकेट अजीत कुमार मोदी ने वैकल्पिक विवाद निस्तारण केंद्र की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर कार्यरत यह केंद्र आपसी सहमति के आधार पर विवादों का निस्तारण करता है। उन्होंने निराश्रित बाल गृह, वृद्धाश्रम, दिव्यांग तथा मंदबुद्धि बालको हेतु विद्यालय व छात्रावास आदि की जानकारी देते हुए इनका प्रचार प्रसार करने व पीड़ित को लाभ दिलाने की बात कही। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान निदेशक प्रेमकुमार कंसारा ने अपने उद्बोधन मे प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर कम लागत में किराना व्यवसाय को शुरू कर सकते है। यह बहुत फायदा देने वाला व्यवसाय है। साथ ही उन्होंने कहा कि कम खेती वाले किसान कृषि कार्य के साथ पशुपालन व अन्य छोटे छोटे आय जनक कार्य करे तभी खेती पर निर्भरता कम होगी तथा आय बढ़ेगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.