विभाग ने 104 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा

( 3134 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 18 14:05

डूंगरपुर | शहर मे स्थित डाइट में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में रात को नहीं ठहरने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। भास्कर की पड़ताल के बाद आए तथ्यों के बाद विभाग ने 104 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। एडीपीसी गोवर्धनलाल यादव के निर्देश पर बीईईओ डॉ. ऋषिन चौबीसा और शिविर प्रभारी संतोष शर्मा ने सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं को पाबंद कर पूरे समय तक शिविर स्थल पर रहने के निर्देश दिए है। गौरतलब है कि सोमवार रात को दैनिक भास्कर की ओर से एक स्टिंग कर शिविर स्थल का मौका मुआयना (परिसर की वीडियो रिकॉर्डिंग भास्कर के पास मौजूद) किया गया था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.