ग्रामसेवा सहकारी समिति में प्रारंभिक शिविर का आयोजन

( 4269 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 18 14:05

भीलवाड़ा | राजस्थान फसली ऋण माफी योजना-2018 के तहत बुधवार को सुवाणा ग्रामसेवा सहकारी समिति में प्रारंभिक शिविर का आयोजन किया गया। दी सैंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक अनिल काबरा ने बताया कि माफी वाले किसानों की सूची कैंप में समिति कार्यालय पर चस्पा की गई।
सूची में काश्तकारों की ऋण माफी की राशि, उनकी पात्राता के अनुसार है। प्रदर्शित सूची में काश्तकारों को आपत्ति होने पर निराकरण भी किया गया। कुछ काश्तकारों ने सूची में नाम नहीं होने की शिकायत की। वास्तव में जिन काश्तकारों का भामाशाह कार्ड आधार से लिंक नहीं है, उनका नाम सूची में नहीं है। वे काश्तकार अपना भामाशाह कार्ड अपने आधार कार्ड लिंक करवा लें ताकि वे भी योजना में पात्र हो सकेंगे। काबरा ने बताया कि 24 मई को प्रारंभिक कैंप भूणास, ग्राम सेवा सहकारी समिति, पंचायत समिति सहाडा में होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.