2 जुलाई से सभी सरकारी विद्यालयों में शुरू होगी मिड डे मील योजना

( 2430 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 18 13:05

कोटा | मिड डे मील योजना से वर्तमान में लाभांवित हो रहे सभी सरकारी स्कूलों व मदरसों में अध्ययनरत पहली से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को सप्ताह में तीन दिन उच्च गुणवत्ता पूर्ण गर्म व ताजा दूध मिलेगा।
अन्नपूर्णा दूध योजना की शुरूआत 2 जुलाई से होगी। इसमें प्राइमरी स्तर के बच्चों को 150 एमएल व उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों को 200 एमएल दूध दिया जाएगा। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के नामांकन, उपस्थिति में वृद्धि, ड्रॉप आउट को रोकने एवं पोषण स्तर में बढ़ोतरी करने के साथ ही आवश्यक मैक्रो व माइक्रो न्यूट्रिएंट्स उपलब्ध कराने के उद्देश्य से योजना शुरू की जा रही है। शहरी क्षेत्र में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को बच्चों को दूध दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों में मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को भी दूध उपलब्ध कराया जा सकता है। प्रत्येक विद्यालय में दूध प्रार्थना सभा के तुरंत बाद उपलब्ध कराना होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.