बहुराष्ट्रीय कंपनी वेदांता के स्टरलाइट तांबा संयंत्र का विरोध

( 5258 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 18 13:05

द नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु के तूतिकोरिन जिले में बहुराष्ट्रीय कंपनी वेदांता के स्टरलाइट तांबा संयंत्र का विरोध कर रहे लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए आज कहा कि ¨हसा के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिम्मेदार है।गांधी ने एक ट्वीट में कहा है कि संघ और भाजपा तमिल लोगों की आवाज दबा रहे हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सरकार संघ की विचारधारा को स्वीकार नहीं करने वाले लोगों की हत्या करा रही है। तूतिकोरिन में संयंत्र से हो रहे प्रदूषण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच संघर्ष में 11 लोग मारे गए हैं और कई घायल हो गये हैं। गांधी ने तमिल भाषा में किये गये ट्वीट में कहा, तमिलों की हत्या की जा रही है क्योंकि उन्होंने संघ की विचारधारा के सामने झुकने से इनकार कर दिया। संघ और मोदी के समर्थक तमिल लोगों की भावनाओं का दमन नहीं कर सकतें। तमिल भाई और बहनों, हम आपके साथ हैं। इससे पहले गांधी ने नौ प्रदर्शनकारियों के मारे जाने को सरकार प्रायोजित आतंकवाद करार दिया था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.