मोदी ने अब तक सिर्फ बातें ही की हैं कोई भी वादा पूरा नहीं

( 7299 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 18 13:05

नई दिल्ली । मोदी सरकार के चार साल में चारों तरफ नाकामियों का आरोप लगाते हुए धर्मनिरपेक्ष दलों के जन संगठनों ने बुधवार को देशभर में रैलियां निकालीं एवं धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान विरोधी दलों ने अगले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प व्यक्त किया। देशभर के 100 जनसंगठनों के मंच जन एकता जन अधिकार संगठन के नेतृत्व में दिल्ली समेत बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, केरल, असम आदि राज्यों में इन जन संगठनों के लोगों ने पोल खोल हल्ला बोल का आयोजन किया। अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता अतुल कुमार अंजान ने बताया कि तमाम धर्मनिरपेक्ष ताकतों एवं दलों से जुड़े जन संगठनों ने बुधवार को देशभर में धरना प्रदर्शन किया और रैलियां निकालीं। राजधानी में अखिल भारतीय किसान संगठन के अलावा ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन और सीटू समेत कई जन संगठनों ने मंडी हाउस से संसद मार्ग तक मार्च किया। इसमें अंजान के अलावा पूर्व सांसद हन्नान मोला, तपन सेन, मनोज भट्टाचार्य, ऋतु कौशिक आदि ने भाग लिया और रैली को संबोधित किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.