एससीओ के सुरक्षा परिषद के सचिवों की 13 वीं बैठक

( 6803 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 18 13:05

पेइचिंग । चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में भारत और पाकिस्तान के शामिल होने से सहयोग के लिए इसकी क्षमता और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की उम्मीदें बढी हैं। शी ने मंगलवार को एससीओ के सुरक्षा परिषद के सचिवों की 13 वीं बैठक में प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा, संगठन की स्थापना से ही क्षेत्रीय सुरक्षा एवं स्थिरता इसकी शीर्ष प्राथमिकता रही है। ‘‘चाइना डेली’ ने शी के हवाले से कहा, एससीओ के सदस्यों ने तीन बुरी ताकतों आतंकवाद, अलगाववाद और अतिवाद से मुकाबला किया है, ज्वलंत मुद्दों के नकारात्मक प्रभावों को रोका है और क्षेत्रीय शांति, विकास एवं समृद्धि बरकरार रखने में महत्वपूर्ण योगदान किया है। शी ने कहा, गत वर्ष जब एससीओ ने पाकिस्तान और भारत को नये सदस्य के तौर पर चुना तो संगठन ने सहयोग की अधिक क्षमता हासिल की और उसे लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की उम्मीदें भी बढ़ीं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.