राजस्थान रॉयल्स को 25 रन से हराकर दूसरे क्वालीफायर्स में

( 6207 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 18 12:05

द कोलकाता । कप्तान दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल की उपयोगी पारियों के बाद स्पिनरों की अगुआई में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से कोलकाता नाइटराइडर्स ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को 25 रन से हराकर आईपीएल-11 के दूसरे क्वालीफायर्स में खेलने का हक हासिल किया। कार्तिक (38 गेंदों पर 52 रन) और रसेल (25 गेंदों पर नाबाद 49 रन) की पारियों की मदद से केकेआर ने खराब शुरुआत से उबरकर सात विकेट पर 169 रन बनाए। कार्तिक ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के जबकि शुरू में जीवनदान पाने वाले रसेल ने तीन चौके और पांच छक्के लगाए। इन दोनों के अलावा शुभमान गिल ने 28 रन का योगदान दिया। केकेआर ने अंतिम छह ओवरों में 85 रन बटोरे।राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कप्तान अंजिक्या रहाणो (41 गेंदों पर 46 रन) और संजू सैमसन (38 गेंदों पर 50 रन) ने कुछ समय तक उम्मीद बंधाए रखी लेकिन केकेआर के गेंदबाजों ने उन्हें अपेक्षित तेजी से रन नहीं बनाने दिए। रॉयल्स की टीम आखिर में चार विकेट पर 144 रन तक ही पहुंच पाई। इस हार से राजस्थान का वर्तमान आईपीएल में सफर भी समाप्त हो गया जबकि केकेआर दूसरे क्वालीफायर में 25 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगा जो मंगलवार को पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स से दो विकेट से हार गया था। पिच शुरू में गीली थी और उसमें उछाल भी था लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ वह बल्लेबाजी के अनुकूल हो गई थी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.