उदयपुर एवं सिक्योर मीटर के बीच समझौता

( 14639 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 18 10:05

उदयपुर एवं सिक्योर मीटर के बीच समझौता आज प्रातः ११.३० बजे प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय, उदयपुर एवं सिक्योर मीटर के बीच समझौता ज्ञापन (एम ओ यु) किया गया। इस समझौता ज्ञापन पर प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय, उदयपुर की तरफ से अधिष्ठाता, डाँ. एस.एस. राठौड एवं सिक्युर मीटर के श्री उमेश कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष, ग्लोबल टेलेंट मेनेजमेन्ट, एच आर ने हस्ताक्षर किये।
यह समझौता ज्ञापन एक साल के लिए किया गया, इस समझौता ज्ञापन के निम्न उद्देश्य है-
१. सिक्योर अपने तकनिकी एवं व्यवसायिक कौशल विशेषज्ञों को आपसी समझौते पर छात्रो हेतु अतिथि व्याख्यान देने के लिए मनोनीत करेंगे।
२. संभाव्यता की सीमा तक पाठ्यक्रम में संशोधन हेतु ओद्यौगिक परिप्रेक्ष्य में सुझाव प्रदान करेगें।
३. महाविद्यालय के दीक्षांत समारोह/टेक्निकल फेस्ट/संगोष्ठी/सम्मेलनों में उचित रूप से भाग लेंगे।
४. अपने तकनिकी विशेषज्ञों को आपसी समझौते पर महाविद्यालय परियोजनाओं के मूल्यांकन करने के लिए मनोनीत करेंगे।
५. महाविद्यालय के नामित कर्मचारियों एवं छात्रों को आपसी समझौते पर अपनी उत्पादन ईकाई के दौरे की अनुमति प्रदान करेंगे।
६. महाविद्यालय के चयनित छात्रों को आवश्यकतानुसार ओद्यौगिक अनावरण प्रदान किया जावेगा।
७. महाविद्यालय की लेब के लिए एक रियल लाईफ लर्निंग प्लेटफार्म की तरह अपने उत्पाद एवं साधन की बन्दोबस्ती पर विचार करेगें।
८. महाविद्यालय सिक्युर के व्यवस्थापक निकायों जैसे- ऐकेडमिक काउंसिल/इण्डस्ट्री एडवाइजरी बोर्ड/बोर्ड ऑफ स्टडीज/कमेटी ऑफ कोर्सेज इत्यादि में शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता में सुधार हेतु शामिल हो सकता है।
९. महाविद्यालय आपसी समझौते से सिक्युर द्वारा बनाये गये सुझावों को शिक्षा प्रदान करने की गुणवत्ता में सुधार के लिए शामिल करेगा।
१०. महाविद्यालय चयनित छात्रों की अंतिम सेमेस्टर की इन्टर्नशिप की उपस्थिति सुनिश्चित करेगा।
११. महाविद्यालय में सिक्योर के द्वारा आयोजित तकनिकी सत्रों के दौरान महाविद्यालय द्वारा लोजिस्टिक्स के लिए सहयोग दिया जायेगा।
१२. महाविद्यालय अपने लिए सिक्योर को उपयुक्त नियोक्ता मानेगा।
इस समझौता ज्ञापन से छात्रो की व्यवसायिक गुणवत्ता में विकास होगा जिससे उनके विभिन्न क्षेत्रो में रोजगार के अवसरो में बढोतरी होगी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.