अमृतम योजना से ठेकेदार हो रहा है उपकृत , धारीवाल

( 4519 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 May, 18 21:05

4 साल में भी नही बिछी पाइपलान ,, धारीवाल

कोटा मौजूदा जनप्रतिनिधीयो की उदासीनता ओर नकारापन के चलते चंबल किनारे शहरवासियो को पानी के लिए परेशानी होना पड रहा है जनप्रतिनिधी अमृतम जलम के नाम के 90 करौड रूपयो से ठेकेदार को उपकृत कर शहर की जनता के कंठ को सूखा रहे है।
धारीवाल यह आरोप है पूर्व मंत्री शांति धारीवाल का । पूर्व मंत्री धारीवाल ने बयान जारी कर कहा है कि कांग्रेस सरकार के वक्त साल 2013 में मिनी अकेलगढ शुरू किया गया था जिससे शहर के बडे हिस्से में पुरी क्षमता से पानी की सप्लाई कि जा रही थी लेकिन चार साल से जिस ठैकेदार द्वारा पाइपलाइन की बिछाई जा रही है वो बीेजेपी के एक जनप्रतिनिधी की नजरें इनायतो के चलते मनमर्जी से चार साल से सिर्फ शहर में गडडे ही खोद रहे है पाइन लाइन बिछाने का काम न सिर्फ कछुआ चाल चल रहा है बल्कि नियम कायदो को भी दरकिनार करके किया जा रहा है विभागीय अधिकारी जनप्रतिधी के खास ठेकेकार के खिलाफ कोई कार्रवाई करने से डर रहे है वही लीकेज के चलते 25 प्रतिशत फिल्टर पानी वापस चंबल नदी में समा रहा है । पानी के लिए त्राहि त्राहि मच रही है और जनप्रतिनिधी जनता सत्ता के नशे में चूर होकर जनता को बुनियादी सुविधाओ से महरूम कर रहे है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.