वकीलो का आंदोलन हुआ उग्र टायर जलाये रास्ता किया जाम

( 10735 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 May, 18 20:05

वकीलो का आंदोलन हुआ उग्र टायर जलाये रास्ता किया जाम  के डी अब्बासी/कोटा मई।राजस्थान हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर आज तीसरे दिन वकीलो ने अपने आंदोलन को उग्र कर दिया और आज अदालत के बहार टायर जलाये और लगभग एक घण्टे से ज्यादा रास्ते को जाम किया एक व्यक्ति ने निकलने का प्रयास किया तो उसकी मोटर सायकल के पहिये की हवा निकाल दी। बुधवार को अभिभाषक परिषद के आह्वान पर अदालत से वकील एक जुलुस के रूप में अदालत चोराहे पर पहंचे और टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया ।जुलूस में वकील सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर रहे थे और नारे लगा रहे थे की हाईकोर्ट की बैंच को लेकर रहंगे। वकीलो के पुर्व अध्यक्ष रमेश चंद कुशवाह महेश शर्मा रघुनंदन गौतम ने समोधित किया। वरिष्ठ एडवोकेट हरीश शर्मा अफ़सोस जाहिर करते हुए कहा कि सन 2009 के आंदोलन में उस वक्त का विपक्ष हमारे मंच पर आते थे और हमे प्रोत्साहन देते थे लेकिन आज का विपक्ष तो हमारे हाल जानने भी नही आया उन्होंने कहा की आगामी चुनाव में सबक सिखाया जायेगा उन्होंने कहा यह आंदोलन जनता को करना चाहिए लेकिन इस लड़ाई को कोटा के वकील लड़ रहे हे ।उन्होंने कहा कि बैंच के यहां आने से हाड़ोती की जनता को फायदा होगा।आज रामगंज मंडी की विधायक चद्रकांत मेघवाल ने अपने प्रतिनिधि को एक पत्र लेकर भेजा जिसमे आंदोलन का समर्थन किया हे पत्र में यह सन्देश भी भेजा कि वह स्वयं भी पर्दशन में शामिल होने आएँगी।आज भी वकीलो ने हड़ताल रखी और कार्य का बहिष्कार किया और अदालत के चैनल गेट पर ताला भी लगाया इनका आंदोलन आगामी 29 मई तक जरी रहेगा
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.