बिना स्वीकृति आवासीय निर्माण को बंद करवा कर मकान सीज

( 2567 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 May, 18 17:05

जोधपुर| जेडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने मंगलवार को कुड़ी भगतासनी इलाके में बिना स्वीकृति आवासीय निर्माण को बंद करवा कर मकान सीज कर लिया। जेडीए ने भवन मालिक को हिदायत दी है, कि बिना इजाजत दुबारा निर्माण करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जेडीए आयुक्त दुर्गेश कुमार बिस्सा ने बताया, कि कुड़ी भगतासनी क्षेत्र के खसरा संख्या 57 के भूखंड नंबर 13 पर बिना स्वीकृति मकान निर्माण को सीज करने के लिए टीम को मौके पर भेजा। एएसपी व मुख्य नियंत्रक रघुनाथ गर्ग ने बताया, कि जेडीए की बिना स्वीकृति के लगभग 500 वर्गगज मेें 1 पक्का हाॅल, मकान का निर्माण तथा टीनशेड लगाकर व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था। जेडीए दस्ते ने उक्त कार्यवाही की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करवाते हुए मौके पर भूखंड मालिक को हिदायत दी कि बिना इजाजत दुबारा निर्माण नहीं करें।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.