निपाह से निपटने के उपायों पर समीक्षा बैठक

( 9696 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 May, 18 14:05

नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने केरल में निपाह विषाणु के प्रभाव को नियंतण्रमें बताया और लोगों से सोशल मीडिया में चल रही अटकलों तथा अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि इससे दहशत में आने की जरूरत नहीं है। केंद्रीय परिवार एवं स्वास्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज यहां निपाह से निपटने के उपायों पर एक समीक्षा बैठक की। बैठक में केरल में सामने आए निपाह वायरस के मामलों और इनमें हुई मौतों के संबंधों में विस्तृत रूप से र्चचा की गयी। बैठक में मंत्रालय की सचिव प्रीति सूदन और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक बलराम भार्गव के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा केरल सरकार के उच्च अधिकारी मौजूद थे। नड्डा ने संबंधित अधिकारियों को निपाह से बचाव के लिए केरल सरकार को हर संभव सहयोग और मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इससे पहले केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल केरल भेजा गया है। केंद्रीय चिकित्सकों के दल ने कई स्थानों का दौरा किया है और कुछ पीड़ित परिवारों के आवास को भी देखा है। इन आवासों से पकड़े गये चमगादड़ों के 60 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गये हैं। दो मामलों में निपाह विषाणु की पुष्टि हुई है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.