गोलाबारी में तीन नागरिक घायल

( 5891 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 May, 18 14:05

पाकिस्तान की ओर से मंगलवार को जम्मू कश्मीर के जम्मू और सांबा सेक्टर में नियंतण्ररेखा पर की गयी गोलाबारी में तीन नागरिक घायल हो गये। पाकिस्तान ने घाटी की 20 सीमावर्ती अग्रिम चौकियों और 30 गांवों पर गोलाबारी की है।आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा, अभी तक आरएस पुरा में दो और अरनिया सेक्टर में एक नागरिक घायल हुआ है। घायल हुए एक व्यक्ति की पहचान अरनिया के ¨बदी चाक तालाब के निवासी मोहनलाल (48) के रूप में की गयी है। उसे उपचार के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कालेज (जीएमसी) ले जाया गया। जिला प्रशासन ने आरएस पुरा में अस्थायी शिविरों में शरण लेने वाले लोगों के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी हैं। नियंतण्ररेखा पर गोलाबारी से प्रभावित 500 ग्रामीणों ने इन शिविरों में शरण ली हुई है। सूत्रों ने कहा,पाकिस्तान की सेना ने आर एस पुरा, अरनिया और रामगढ़ सेक्टर में नियंतण्ररेखा के पास सोमवार को गोलाबारी करना शुरू किया था जो अभी तक जारी है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने कहा, पाकिस्तान की सेना ने नियंतण्ररेखा पर 20 चौकियों और 30 गांवों को निशाना बनाया और 120 एमएम के मोर्टार दागे। उन्होंने कहा की बीएसएफ पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है और भारतीय सेना को आज कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने सोमवार की सुबह सात बजे अरनिया सेक्टर में भारी गोलाबारी की और मोर्टार दागे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.