ईरान पर ‘‘इतिहास के सबसे कठोर प्रतिबंध’ लगाने की चेतावनी

( 6045 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 May, 18 13:05

अमेरिका के विदेशमंत्री माइक पोम्पिओ ने ईरान पर ‘‘इतिहास के सबसे कठोर प्रतिबंध’ लगाने की चेतावनी देते हुए यूरोपीय कंपनियों को तेहरान के साथ व्यापार जारी रखने को लेकर आगाह किया है।ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से अलग होने के बाद अमेरिका ने उसके खिलाफ कड़ी नीति अपना ली है। लंबे समय से ईरान और 2015 परमाणु समझौते के विरोधी रहे पोम्पिओ ने आक्रामक कदमों की रूपरेखा तैयार की है जिसका लक्ष्य तेहरान से निपटना है, जिसे उन्होंने आतंकवाद का सबसे बड़ा प्रायोजक करार दिया है।विदेशमंत्री बनने के बाद पहली बार एक बड़ी नीति पर बात करते हुए पोम्पिओ ने कहा, ईरानी शासन पर हम अभूतपूर्व वित्तीय दबाव बनाएंगे। तेहरान के नेताओं को हमारी गंभीरता पर कोई संदेह नहीं रहेगा। ¨थक टैंक ‘‘हेरिटेज फाउंडेशन’ में एक भाषण में उन्होंने कहा, यदि शासन (ईरानी) अपना अस्वीकार्य एवं निर्थक मार्ग नहीं छोड़ता है तो प्रतिबंधों का असर और दुखद होगा।ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी ने तुरंत जवाब दिया कि विश्व ज्यादा समय तक यह स्वीकार नहीं करेगा कि वा¨शगटन उसकी ओर से निर्णय ले। ईरानी समाचार एजेंसियों ने रोहानी के हवाले से कहा, ईरान और विश्व के लिए निर्णय लेने वाले तुम कौन होते हो? उन्होंने कहा, विश्व आज यह स्वीकार नहीं करेगा कि अमेरिका विश्व के लिए फैसले करे। सभी देशों की अपनी स्वतंत्रता है।इस बीच, जर्मनी के विदेशमंत्री हीको मास ने कहा, वह ईरान परमाणु समझौते पर वा¨शगटन के रुख पर र्चचा करने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से मुलाकात करेंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.