तालिबान के हमलों में 14 पुलिस अधिकारियों की मौत

( 6934 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 May, 18 13:05

काबुल । अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रांत के कई जिलों में तालिबान के हमलों में 14 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई है। प्रांतीय परिषद के सदस्य हसन रजा युसूफी ने बताया, दिह याक जिले में हुए हमले में पुलिस प्रमुख और रिजर्व पुलिस कमांडर समेत सात अधिकारियों की मौत हुई है, जबकि जगतु जिले में सात अन्य अधिकारियों की मौत हुई है। उन्होंने बताया, हमले सोमवार की रात शुरू हुए और दिह याक, जगतु, अज्रीस्तान और करबाग जिलों में मंगलवार को भी जारी रहे। तालिबान के लड़ाकों ने दिह याक में जांच चौकियों पर हमला किया।
दक्षिण अफगानिस्तान के कंधार शहर में मंगलवार को सुरक्षा चौकी के पास एक मिनी बस में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। इस घटना में 38 लोग घायल हुए हैं।कंधार स्थित मीरवाइज अस्पताल के प्रमुख डॉ. नेहमत बराक ने कहा, ताजा आंकड़ों के अनुसार 16 मृतकों और 38 घायलों को अस्पताल लाया गया। घटनास्थल पर अब भी हमारे दो एंबुलेंस हैं क्योंकि और लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता ने भी हताहतों की संख्या की पुष्टि की।रमजान के पवित्र माह के दौरान लगातार हमले जारी है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.