सेंसेक्स में दर्ज की गई 35 अंकों की बढ़त

( 4550 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 May, 18 13:05

शेयर बाजारों में मंगलवार को उतार - चढ़ाव भरे कारोबार में पांच दिन से जारी गिरावट थम गई और बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 35 अंक बढ़कर 34,651.24 अंक पर बंद हुआ।कारोबारियों ने वाहन, धातु , बैंकिंग और रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी की। इन शेयरों में पिछले दिनों भारी गिरावट आई है। उधर, एशियाई बाजारों में कारोबार की समाप्ति पर आज मिला जुला रुख रहा। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव कम होने की खबरों से अमेरिकी शेयर बाजारों का प्रदर्शन अच्छा रहा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में ऊंचा खुलकर जल्द ही 34,754.60 अंक की ऊंचाई तक पहुंच गया और उसके बाद इसमें खरीदारी - बिकवाली का दौर चलने से उतार - चढ़ाव देखा गया। कारोबार की समाप्ति पर यह 35.11 अंक यानी 0.10 प्रतिशत ऊंचा रहकर 34,651.24 अंक पर बंद हुआ। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में संवेदी सूचकांक 940.58 अंक गिर चुका है। नियंतण्र बाजारों के हतोत्साहित करने वाले संकेतों और कर्नाटक में चुनाव बाद जारी राजनीतिक अनिश्चितता के चलते निवेशकों ने अपने सौदों को निपटाना बेहतर समझा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.