पंचायती राज सेवा परिषद् का आंदालेन स्थगित

( 2506 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 May, 18 12:05

१५ दिन आश्वासन के बाद लौटेगे काम पर

बाडमेर । राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद् तीन संवर्गो के कार्मिको के तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर जाने के बाद मंगलवार को सरकार और परिषद् की बीच वार्ता हुई। वार्ता में पूर्व हुए लिखित समझौते को १५ दिवस में लागू करने का आवश्वास दिया जिसके बाद आगे का आंदोलन स्थगित कर दिया।
ग्राम विकास अधिकारी संघ के ओमप्रकाश जागिड ने बताया कि मंगलवार को जयपुर में मंत्रालय भवन में राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद् की मंत्री, विभागीय प्रमुख शासन सचिव, आयुक्त पंचायती राज विभाग और शासन सचिव के बीच सकारात्मक वार्ता हुई। जिसमें १५ दिवस में सेवा परिषद् के २४ जून २०१७ के लिखित समझौते को लागू कर दिया जायेगा।
सेवा परिषद् ने सरकार के सकारात्मक रवैय को देखते हुए आंदोलन समाप्त कर दिया गया। २३ मई बुधवार से सेवा परिषद् के समस्त सदस्यगण बीडीओ पीईओ और वीडीओ अपने पद पर लौटैगे। सेवा परिषद् के बबलीराम जाट आरडीएस, सोहनलाल पीईओ, महावीर प्रसाद वीडीओ ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.