आपदा प्रबंधन संबंधी बैठक आयोजित

( 2983 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 May, 18 16:05

अजमेर | अतिरिक्त जिला कलेक्टर अबु सूफियान चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन संबंधी बैठक आयोजित हुई। इसमें बाढ़ बचाव की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर चौहान ने कहा कि जल संसाधन विभाग द्वारा 15 जून तक बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी। इसमें बचाव संबंधी समस्त सामग्री उपलब्ध रहेगी। जिले के समस्त बांधों का वेरिफिकेशन किया जाकर 31 मई तक प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इनमें विभाग के 56 तथा ग्राम पंचायतों के स्वामित्व वाले 358 बांध सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा बाढ़ की स्थिति में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए गए। शहर में समस्त नालों एवं एस्केप चैनल की सफाई 15 जून से पूर्व की जाएगी। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई सूचनाओं को वाट्सएप के माध्यम से जिले भर में उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाएगी। आपात परिस्थिति में भोजन के पैकेट की तैयारी करने के लिए जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचक दल की नारेली में तीन टीमें हमेशा मुस्तैद रखी जाएंगी। इनके पास आवश्यक जीवन रक्षक उपकरणों की पूर्व में जांच की जाएगी। जिले में समस्त खुले बोरवेल को उनके मालिक द्वारा बंद करवाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। प्रशासन द्वारा विभिन्न स्तरों पर गोताखोरों के दल गठित किए जाएंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.