भारत ने आस्ट्रेलिया को हराया

( 4999 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 May, 18 16:05

बैंकाक । भारतीय पुरु ष और महिला टीमों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए सोमवार को प्रतिष्ठित थामस एवं उबेर कप बैड¨मटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया की कम रैंकिंग वाली टीम को क्रमश 5-0 और 4-1 से हराया लेकिन इसके बावजूद क्वार्टर फाइनल की टीम की राह मुश्किल है। सायना नेहवाल की अगुआई में भारतीय महिला बैड¨मटन टीम ने उबेर कप के ग्रुप ए में अपने दूसरे मैच में कमजोर आस्ट्रेलिया पर 4-1 की दमदार जीत दर्ज की। बाद में भारतीय पुरु ष टीम ने थामस कप फाइनल में आस्ट्रेलिया को 5-0 से रौंदा। पहले मैच में कनाडा से 1-4 से हारने के बाद सायना और साथी खिलाड़ियों ने अच्छी वापसी की तथा पहले महिला युगल के अलावा सभी मैच जीते। सायना ने सुआन यु वेंडी चेन को 35 मिनट में 21-14, 21-19 से हराकर भारत को 1-0 से बढत दिलाई। मेघना जक्कामपुडी और पूर्विशा एस राम की जोड़ी हालांकि ग्रोन्या सोमरविले और रेनुगा वीरान से 13-21, 16-21 से हार गई। इसके बाद 16 वर्षीय वैष्णवी रेड्डी जक्का ने जेनिफर टैम को 21-17, 21-13 से हराकर भारत को फिर से वापसी दिलाई। संयोगिता घोरपड़े और प्राजक्ता सावंत ने दूसरे युगल मैच में लुईसा मा और एन लईस स्ली को 21-19, 21-11 से हराकर भारत को 3-1 से अजेय बढत दिलाई। गोवा की 19 वर्षीय अरूणा प्रभुदेसाई ने इसके बाद जेसिली फुंग को केवल 18 मिनट में 21-6, 21-7 से करारी शिकस्त दी। दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणय की अगुआई वाली भारतीय पुरु ष टीम ने भी पहले दिन फ्रांस के खिलाफ हार की निराशा के बाद वापसी की।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.