रोमांचक जीत के साथ स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी

( 5156 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 May, 18 16:05

द मैड्रिड । बार्सिलोना की रीयल सोसिदाद के खिलाफ सत्र के आखिरी ला लीगा मैच में 1-0 की रोमांचक जीत के साथ स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी ने भी पांचवीं बार यूरोपियन गोल्डन शू खिताब अपने नाम कर लिया है। अज्रेटीना के खिलाड़ी ने वर्ष 2017-18 सत्र में कुल 68 अंक जीते। वह अपने सर्वाधिक 34 गोल की बदौलत पांचवीं बार गोल्डन शू अवार्ड के हकदार बन गए। मेसी को इससे पहले वर्ष 2010, 2012 ,2013 और 2017 में भी गोल्डन शू अवार्ड मिला था और वह यह उपलब्धि अपने नाम करने वाले दुनिया के पहले फुटबालर हैं। गोल्डन शू अवार्ड खिलाड़ियों को अंकों के आधार पर दिया जाता है। जिसमें जर्मन, स्पेनिश, इंग्लिश, इटालियन और फ्रेंच लीग में किए गए गोल के लिए दो-दो अंक मिलते हैं जबकि आस्ट्रिया, बेल्जियम, क्रोएशिया, स्कॉटलैंड, यूनान, हॉलैंड, इस्रयल, नोव्रे, पोलैंड, पुर्तगाल, रूस, सर्बिया, स्विटजरलैंड, तुर्की और यूक्रेन की लीगों में गोल करने पर 1.5 अंक मिलता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.