अमिताभ बच्चन ने पाइरेसी व फिल्मों की अवैध स्ट्रीमिंग रोकने का आग्रह

( 4265 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 May, 18 16:05

अमिताभ बच्चन ने पाइरेसी व फिल्मों की अवैध स्ट्रीमिंग रोकने का आग्रह मुंबई । महानायक अमिताभ बच्चन ने लोगों से पाइरेसी व फिल्मों की अवैध स्ट्रीमिंग रोकने का आग्रह किया है। अमिताभ (75 वर्ष ) ने सोमवार को 45 सेकेंड का एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने ऑनलाइन अवैध स्ट्रीमिंग के बारे में बात की। उन्होंने कहा, फिल्मों का जादू हमेशा असामान्य कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत होते देखने का रहा है। इसका आनंद सिनेमा हॉल में जाकर अपने दोस्तों, परिवार के साथ पॉपकार्न, समोसा के साथ कहानी को देखने में रहा है। उन्होंने कहा, कहानियों को अवैध रूप से स्ट्रीम करना या डाउनलोड करना अच्छा नहीं है और कभी आपको यह व्यापक अनुभव नहीं देगा तो अपना थोड़ा योगदान दें। पाइरेसी को रोकने के लिए आवाज को बढ़ावा दें। अमिताभ की फिल्म ‘‘102 नाट आउट’ दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के साथ हाल में रिलीज हुई है। अमिताभ ने इसके साथ लिखा, इस बात को फैलाएं और आइए आज हम सिनेमा की बेहतरीन कला का सम्मान करने की शपथ लें।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.