आवासीय वर्ग मे 300 से अधिक शिक्षार्थी सीखेगें संस्कृत बोलना

( 5549 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 May, 18 15:05

आज सेक्टर 4 स्थित विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में संस्कृत भारती द्वारा संस्कृत भाषा बोधन आवासीय वर्ग आयोजित होगा जिसका प्रारंभ आज 21 मई 2018 साय से 1 जून 2018 मध्यान्ह तक 12 दिवसीय आवासीय वर्ग के माध्यम से होगा जिसके उद्घाटन समारोह में प्रातः 9:00 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य हस्तीमल जी नारायण सेवा संस्थान के प्रबंध निदेशक प्रशांत अग्रवाल संस्कृत भारती के चित्तौड़ प्रांत संगठन मंत्री देवेंद्र जी पंड्या आदि अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे ।
इस अवसर पर प्रांत के लगभग 12 जिलों से 300 शिक्षार्थी संस्कृति समन्वय के साथ साथ संस्कृत को दैनिक व्यवहार में बोलचाल में अपनी दिनचर्या में उपयोग करने जैसी विविध रचनाओं के साथ उसका विस्तृत शिक्षा प्राप्त करेंगे।
यहां विभिन्न प्रकार की संस्कृत प्रदर्शिनियाँ व साहित्य, पत्रिका आदि की स्टॉल लगाई जायेगी। प्रांगण में एक विशाल संस्कृत वस्तु-प्रदर्शिनी लगाई जायेगी, जहाँ पाँच सौ से अधिक नित्योपयोगी वस्तुओं का उनके संस्कृत-नाम सहित प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं पर एक विज्ञान प्रदर्शिनी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें विभिन्न तथ्यों और चित्रों के माध्यम से संस्कृत-शास्त्रों में निहित वैज्ञानिक-तत्वों का परिचय करवाया जाएगा। विभिन्न संस्कृत क्रीडाओं,़ संस्कृत संवादशाला, संस्कृत चलचित्रों का प्रदर्शन भी प्रांगण में किया जाएगा। महानगर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी ।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.