प्रतिमा पर सभी समाजों व संगठनों द्वारा पुष्पांजली

( 13599 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 May, 18 15:05

 प्रतिमा पर सभी समाजों व संगठनों द्वारा पुष्पांजली
विशिष्ठ अतिथि, केशर सिंह सारंगदेवोत, गिर्वा प्रधान तख्त सिंह शक्तावत, अशोक पाहुजा, बार अध्यक्ष राम कृपा शर्मा, भंवर सेठ थे कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत, ने बताया कि इस वर्ष हर वर्ष की भॉति ०९ जून से १६ जून तक ०७ दिवसीय कार्यक्रम होंगे । १६ जून को प्रातः ७.१५ बजे मोती मगरी स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर सभी समाजों व संगठनों द्वारा पुष्पांजली अर्पित की जायेगी । मुख्य समारोह व सभा १६ जून शनिवार को प्रातः ११.३० बजे सुखाडिया रंग मंच नगर निगम पर आयोजित होगा ।
संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत ने सभी समाजजनों से आग्रह किया कि प्रताप के जीवन चरित्र से जन जन को जोडना
मेवाड की सतरंगी धरा पर १६ जून को बिखरेगा प्रताप का प्रकाश पुंज
०९ जून से १६ जून तक तक होंगे ७ दिवसीय कार्यक्रम


उदयपुर २१ मई । नगर निगम उदयपुर तथा मेवाड क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में १६ जून को होने वाले वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की ४७८वी जयन्ती पर ०९ जून से १६ जून तक होने वाले ०७ दिवसीय समारोह की तैयारियों को लेकर नगर निगम के सभागार में सर्व समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें उदयपुर शहर के सभी समाजजन शामिल हुए । मेवाड क्षत्रिय महासभा के शहर अध्यक्ष डॉ० राजेन्द्र सिंह जगत ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख शान्तीलाल मेघवाल पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पारस सिंघवी थे-अध्यक्षता, उपमहापौर लोकेश द्विवेदी ने की। जरूरी है। महाराणा प्रताप का देश प्रेम, स्वाभिमान, यश, उनकी कीर्ति को सुदुर ग्रामीण अंचल में प्रचारित करे जिससे आमजन प्रताप जयन्ती से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड सके । कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंह मदारा ने बताया कि इस बार प्रताप जयन्ती की शोभा यात्रा में क्षत्रिय समाज तथा अन्य समाज की महिलाऍ एवं युवा वर्ग ज्यादा से ज्यादा शामिल होंगे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत उद्बोधन शहर अध्यक्ष डॉ. राजेन्द सिंह जगत ने दिया तथा पिछले वर्ष का प्रतिवेदन क्षत्रिय महासभा के महामंत्री कुन्दन सिंह मुरोली ने दिया । कार्यक्रम का संचालन ७ दिवसीय कार्यक्रम संयोजक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने किया । धन्यवाद मेवाड क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहेडा, चन्द्रवीर सिंह करेलिया ने दिया। दिलिप सिंह बांसी, चन्द्र वीर सिंह दांतडा, सज्जनसिंह सुलावास, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, कमलेन्द्र सिंह राठोड, कृष्णकांत कुमावत, मनोहर चौधरी सहित शहर के गणमान्य नागरिक व विभिन्न समाजो के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इनकी रहेगी भागीदारी - मेवाड क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहेडा कार्यक्रम सह संयोजक दिलीप सिंह बान्सी ने बताया कि क्षत्रिय विकास संस्थान सेक्टर १४,, मेवाडी युवा परिषद्, भीण्डर मित्र मंडल, बजरंग सेना मेवाड, लायंस क्लब एलिट, सिख समाज, मुसलिम समाज, बजरंग दल, भारतीय मजदूर संघ,, श्री राम बजरंग सेना, मेवाड गौरव विकास परिषद, महाराणा प्रताप सेना, महावीर युवा मंच संस्थान, क्षत्रीय कुमावत समाज, विद्या प्रचारिणी सभा, मेवाड सिन्धु बिग्रेड पहल संस्थान, लायन्स क्लब महाराणा, विश्व हिन्दु परिषद, मेवाड शिव सेना, करणी सेना, सकल आदिवासी समाज, सकल राजपूत महासभा, हिन्दू महासेना टाईगर फोर्स, महाराणा प्रताप महाराव शेखा ग्रुप, महादेव सेना, उस्ताद कर्णसिंह पहलवान राष्ट्रीय व्यायामशाला, उदयपुर गाईड एसोसिएशन, अखिल भारतीय सिन्धी समाज, पालीवाल समाज, जिनगर समाज, शिव दल मेवाड, मालवीय लोहार समाज, हिन्दू विजय सेना, सैन समाज, कायस्थ महासभा, लोक जन सेवा संस्थान, भारत विकास परिषद, गोवर्धन सेना, वीर समाज विकास संस्थान, अखिल भारतीय राजपूत संस्थान, मेवाड संस्कृति संरक्षण परिषद, जैन समाज, भाजपा अम्बेडकर मण्डल, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, आम आदमी पार्टी, बाल कल्याण समिति, जय राजपूताना संघ, रॉयल्स ग्रुप मेवाड, महाराणा प्रताप गाईड यूनियन, सहित अनेक समाजजन उपस्थित थे ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.