नाकोड़ा भैरव की महाभक्ति संध्या में झूमें भक्त

( 13589 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 May, 18 09:05

नाकोड़ा भैरव की महाभक्ति संध्या में झूमें भक्त उदयपुर। श्रीनाकोड़ा नागफणी पार्श्वनाथ भक्ति मण्डल उदयपुर की ओर से शनिवार को नगर निगम स्थित टाउनहॉल प्रंागण में भव्य नाकोड़ा भैरव एवं नाकोड़ा पार्श्वनाथ भक्ति संध्या आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित हजारों भैरव भक्तों ने भजन गायकों द्वारा गाये गये भजनों पर उनके सुर में अपना भी सुर मिलाते हुए देर रात्रि तक चली भजन संध्या में भैरव भक्त झूम उठें।
मण्डल की ओर से भैरव भक्तों के लिये टाउनहॉल प्रंागण में सवा बीघा जमीन पर बनाये गये विशाल पाण्डाल में जैसे जैसे रात बितती गयी भैरव भक्त उमड़ते गये। रात्रि तक पैर धरने तक जगह नहीं बची थी।
भजन संध्या में बालोतरा के भजन गायक वैभव वागमार ने जब भजन ’मेरे मन में है पार्श्वनाथ..’,’जिनका पार्श्वनाथ से लगाव हो गया..’,’जब से मेरे प्रभु से मुलाकात हो गयी..’ आदि भजनों की प्रस्तुति दी तो खचाखच भरे पाण्डाल में महिलायें एवं पुरूष मंच के पास आ कर नाचने लग गये। मन्दसौर की भजन गायिका प्रेरणा भटनागर ने अपनी मधुर आवाज में ’ढोल नगाड़ा बाजे करें..’,’किसने सजाया तुझकों दादा..’,’भक्ति की है रात बाबा..’ आदि नाकोड़ा भैरव के भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
इससे पूर्व मण्डल के पदाधिकारियों ने दोपहर में साइफन चौरहा स्थित मंदिर से भगवान नाकोड़ा भैरव एवं नाकोड़ा पार्श्वनाथ की हीरे-जवाहरात से श्रृंगारित प्रतिमाएं वरघोड़े के रूप में गाजे-बाजे के साथ टाउनहॉल ले कर आये। भैरव भक्तों को गर्मी से बचानंे के लिये कूलर लगाये गये और सुगन्धित जल का छिड़काव किया गया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.