शिवाचार्य समिति की बैठक में कार्यो का हुआ बंटवारा

( 9167 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 May, 18 09:05


उदयपुर। आचार्य षिवमुनि चातुर्मास समिति की ओर से समिति प्रमुखों की बैठक आज देवेन्द्र धाम में आयोजित की गई। जिसमें १५ समिति संयोजक एवं ३ सह संयोजक मौजूद रहे।
चातुर्मास संयोजक विरेन्द्र डांगी ने बताया कि सर्व सम्मति से वित्त संयोजक दिलीप सुराणा को नियुक्त किया गया। प्रत्येक समिति संयोजक ने बैठक में अपने कार्यो को पूरा करने वाले कार्यकर्ताओं की सूची प्रदान की। बैठक में चातुर्मास संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर वित समिति संयोजक दिलीप सुराणा के साथ विरेन्द्र डंागी,बसन्ती कोठिफोडा,पी.सी.कोठारी, मुकेष चव्हाण, संजय भण्डारी,महेन्द्र तलेसरा, विजय सिसोदिया ने शिवाचार्य चातुर्मास हेतु धन संग्रह का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। इस अवसर पर सभी समाज बन्धुओं से चातुर्मास काल में आयोजित होने वाले विभिन्न ध्यान षिविरों में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया है।
ध्यान समिति संयोजक दिनेष चोर्डिया, नरेन्द्र सेठिया ने बताया कि आचार्यश्री के २१ जुलाईर् को प्रवेष के बाद भगवान महावीर आत्मसाधना पर षिविर आयोजित किया जायेगा। बैठक में दिनेष चोर्डिया, धर्मेष नवलखा,पिकी माडावत,प्रवीणा सर्राफ,टीनू माण्डावत,प्रवीण पोरवाल,नरेन्द्र सेठिया ने भी अपने विचार रखें।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.