रोटरी एलीट आज दिव्यांगों को लगायेगा कृत्रिम हाथ

( 5355 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 May, 18 09:05

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर एलीट द्वारा तृतीय निःशुल्क कृत्रिम हाथ शिविर रविवार को प्रातः १० बजे उदियापोल स्थित होटल गोरबंध में आयोजित किया जायेगा।
क्लब अध्यक्ष कमलेश तलेसरा ने बताया कि शिविर में अमेरिका से आयातित उच्च गुणवत्ता के कृत्रिम हाथ ऐसे दिव्यांगों को लगाये जायेंगे जिनके हाथ कोहनी से नीचे कटे हुए हैं। शिविर संयोजक मनीष गलुण्डिया ने जानकारी दी कि ये कृत्रिम हाथ वजन में हलके परंतु उपयोग में मजबूत एवं सरल हैं। जिनसे कप, चमच, पेन आदि आसानी से उठाया जा सकता है। थोडे अभ्यास के बाद लिख भी सकते हैं। ये हाथ आसानी से लगाये और निकाले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह कृत्रिम हाथ प्रकल्प रोटरी क्लब एलीट का स्थायी प्रकल्प है जो हर वर्ष आयोजित किया जाता है। पूर्व के दो वर्षों में क्लब द्वारा ३०० दिव्यांगों को ये हाथ लगाए जा चुके हैं।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.