महिला प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर

( 4498 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 May, 18 09:05

शिविर में न्यूरोथेरेपी व मेडिटेशन पर कार्यशाला

महिला प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर उदयपुर, श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर ‘निखार-2018’ में शनिवार न्यूरोथेरेपी एवं मेडिटेशन विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि न्यूरोथेरेपी डॉ.करणसिंह ने शिविरार्थियों को अनिन्द्रा, माइग्रेन एवं विभिन्न बिमारियों, कमदर्द, घुटने का दर्द में स्वयं द्वारा चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया। साथ ही मोटापा कम करने, स्वस्थ्य रहने के लिए घरेलु उपाए बताए। शिविर संयोजिका गरिमा धींग ने फिजियोथेरेपी एवं मेडिटेशन गुरु डॉ. खुशबू ने तुरन्त एनर्जी प्राप्त करने एवं बिमारियों को दूर करने के लिए अलग-अलग मेडिटेशन का प्रशिक्षण दिया। अनिता सिंघवी ने धार्मिक ज्ञान पाठशाल में 24 तीर्थंकर के वर्ण एवं जैन श्रावक के 12 कर्तव्य व व्रत की जानकारी दी।
मंगलाचारण अनिता सिंघी, ज्योत्सना जैन, सुनीता लोढा, सुनीता श्रीमाल ने किया। संचालन ज्योत्सना जैन ने व आभार उपाध्यक्ष प्रमिला दलाल ने ज्ञापित किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.