एयरटेल ने नये इनफिनिटी पोस्टपेड प्लांस लॉन्च किये

( 7637 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 May, 18 09:05

ये प्लांस भारत के सबसे तेज नेटवर्क पर श्रेणी में सर्वोत्तम स्मार्टफोन अनुभव प्रदान करेंगे

एयरटेल ने नये इनफिनिटी पोस्टपेड प्लांस लॉन्च किये उदयपुर। भारती एयरटेल (’’एयरटेल’’), भारत के सबसे बडे दूरसंचार सेवा प्रदाता, ने आज अपनी इनफिनिटी पोस्टपेड सीरीज के अंतर्गत दो नये प्लांस लॉन्च करने की घोषणा की है। यह प्लांस अपने ग्राहकों को श्रेणी में सर्वोत्तम अनुभव और बेहतरीन वैल्यू प्रदान करेंगे। ६४९ रूपये के इनफिनिटी प्लान में ५० जीबी का ३जी/४जी डेटा प्रति माह मिलेगा। इसमें रोलओवर की भी सुविधा है जिससे उपयोक्ता बिना प्रयुक्त डेटा अगले बिल साइकल में कैरी फॉरवर्ड कर सकते हैं। ग्राहक भारत में किसी भी नेटवर्क पर, रोमिंग पर रहने के दौरान भी अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल्स का आनंद उठा सकते हैं। यह प्लान इन-बिल्ट ऐड ऑन कनेक्षन प्रदान करता है जोकि बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के प्लान बेनेफिट शेयर कर सकते हैं। ७९९ रूपये के इनफिनिटी प्लान में ६० जीबी का ३जी/४जी डेटा प्रति माह मिलेगा। इसमें एसटीडी और रोमिंग कॉल्स दोनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस लोकल कॉल्स के साथ रोलओवर की भी सुविधा शामिल है। ६४९ रूपये के प्लान की तरह, यह प्लान भी इन-बिल्ट ऐड ऑन कनेक्षन प्रदान करता है जिसमें प्राइमरी उपयोक्ता बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के २ अतिरिक्त उपयोक्ताओं के साथ बेनेफिट शेयर कर सकते हैं। दोनों प्लांस ढेर सारे कंटेंट के साथ पेष किये गये हैं। इसमें ९९९ रूपये की एक-साल की अमेजन प्राइम मेंबरषिप, विंक म्यूजिक व एयरटेल टीवी तक निषुल्क पहुंच शामिल है। अमेजन प्राइम मेंबरषिप के हिस्से के तौर पर, ग्राहक अमेजन प्राइम वीडियो का आनंद उठा सकते हैं और उन्हें ११ मिलियन से अधिक प्राइम योग्य उत्पादों, अर्ली एवं एक्सक्लूसिव डील्स, विषेष छूट आदि का लाभ मिलेगा और वे अमोजन.इन पर शॉपिंग भी कर सकते ह। ग्राहकों के लिए एक सुरक्षित स्मार्टफोन अनुभव सुनिष्चित करने के लिए, प्लांस फ्री एयरटेल सिक्योर के साथ आते हैं। एयरटेल सिक्योर एक डिजिटल स्मार्टफोन प्रोटेक्षन सुइट है। ग्राहक अब अपने स्मार्टफोन को दुर्घटना या पानी में गिरने से होने वाले नुकसान से सुरक्षित रख सकते हैं। एयरटेल सिक्योर में नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी सुइट भी है जिसमें एंटी-मालवेयर प्रोटेक्षन और एप एडवायजर षामिल हें जोकि जबर्दस्ती घुसपैठ करने वाले व्यवहार जैसे निजता जोखिमों को दूर करता है। यह फिषिंग एवं दुर्भावनापूर्ण वेबसाइटों से भी सुरक्षा देता है जिसे वाईफाई या कैरियर नेटवक्र्स द्वारा ब्राउज किया जा सकता है। एयरटेल के प्रवक्ता के अनुसार, ’’भारत के अग्रणी स्मार्टफोन नेटवर्क होने के नाते, हम अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक मूल्य प्रदान करने के लिए निरंतर नवाचार कर रहे हैं और उन्हें श्रेणी में सर्वोत्तम अनुभव देते हैं। नये प्लांस हमारे डेटा सेवी ग्राहकों को अतिरिक्त विकल्प मिलेंगे और वे पूरी आजादी के साथ अपने स्मार्टफोन का बेहतरीन अनुभव करेंगे।’’

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.