बिना वैध दस्तावेज के गिरफ्तार 24 बांग्लादेशी नागरिकों से लंबी पूछताछ

( 6729 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 May, 18 13:05

द अगरतला । केन्द्रीय खुफिया एजेंसियों और राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बिना वैध दस्तावेज के गिरफ्तार 24 बांग्लादेशी नागरिकों से लंबी पूछताछ की है। बांग्लादेश से आये इन लोगों को अगरतला से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इनका कश्मीर में सक्रिय आईएसआई नेटवर्क से कोई संपर्क तो नहीं है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, यहां की स्थानीय अदालत ने इन सभी को कल फिर 10 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इनसे खुफिया अधिकारी पूछताछ करेंगे। जेल भेजने से पहले पुलिस ने इनकी मेडिकल जांच भी करायी।खुफिया सूत्रों ने यहां बताया कि पता चला है कि इन 24 में से तीन बांग्लादेशियों का संबंध कश्मीर में सक्रिय आईएसआई नेटवर्क के एजेंटों से है। पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि इनके आईएसआई के लोगों के साथ के संपर्क संबंधी रिकॉर्ड भी हैं। इसका खुलासा ‘‘कॉल हिस्ट्री’ से भी हुआ है। इसके अलावा अभी और ब्योरा नहीं मिल पाया है।सूत्रों ने बताया कि इन बांग्लादेशियों ने उत्तर प्रदेश के मदरसे में पढ़ाई की थी। संदेह है कि इसी दौरान ये आईएसआई के एजेंटों के संपर्क में आकर भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त हो गये। पुलिस अभी पता लगा रही है कि ये लोग आईएसआई के संपर्क में थे या नहीं।गिरफ्तार बांग्लादेशी युवाओं से एनआईए की विशेष टीम पूछतांछ कर रही है। इनके पास से उत्तर प्रदेश के फर्जी आधार कार्ड भी मिले हैं। पश्चिम बंगाल के रास्ते गैरकानूनी रूप से भारत में घुसपैठ के बाद इन युवकों ने उत्तर प्रदेश के एक मदरसे में दाखिला लिया था। विभिन्न राज्यों के मदरसों के दस्तावेज और पहचानपत्रों के साथ इनके पास से कई मोबाइल फोन और भारतीय मुद्रा भी बरामद की गयी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.