राशन के भाव को एक और वर्ष के लिए वर्तमान स्तर पर बनाए रखने का निर्णय

( 4492 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 May, 18 13:05

केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने सार्वजनिक वितरण पण्राली (पीडीएस) के माध्यम से बेचे जाने वाले अनाज (गेहूं, चावल और मोटे अनाज) के भाव को एक और वर्ष के लिए वर्तमान स्तर पर बनाए रखने का निर्णय लिया है।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के अंतर्गत सरकार सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के जरिए चावल तीन रपए प्रति किलोग्राम, गेहूं दो रपए प्रति किग्राएवं मोटे अनाज एक रपए प्रति किग्रादर उपलब्ध कराती है। पासवान ने विशेष बाचतीत में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चावल, गेहूं और मोटे अनाज की कीमतों को एक और वर्ष के लिए वर्तमान स्तर पर बनाए रखने की मंजूरी दी है।’उन्होंने कहा कि यह निर्णय गरीब वर्ग के कल्याण की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाता है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम में हर तीन वर्ष में अनाज की कीमतों में संशोधन का प्रावधान है। वर्तमान में सरकार देशभर में पांच लाख राशन दुकानों के माध्यम से 81 करोड़ से अधिक लोगों को हर महीने पांच किलोग्राम अनाज अत्यंत सस्ती दर दे रही है। इससे सरकारी खजाने पर सालाना करीब 1.4 लाख करोड़ रपए का बोझ आता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.