विश्व संग्रहालय दिवस पर सिटी पैलेस में विशेष आयोजन

( 5034 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 May, 18 11:05

विश्व संग्रहालय दिवस पर खूब सुनी कहानियां, की रंगारंग चित्रकारियां

विश्व संग्रहालय दिवस पर सिटी पैलेस में विशेष आयोजन उदयपुर । विश्व संग्रहालय दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार को यहां सिटी पैलेस के विभिन्न ऐतिहासिक जगहों पर महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि विश्व संग्रहालय दिवय के उपलक्ष में फाउण्डेशन, चिल्ड्रन आर्ट सोसायटी तथा प्रशिक्षित एवं अनुभवी कहानी कलाकारों की किस्सागोई के माध्यम से पर्यटकों एवं विद्यार्थियों के लिए संग्रहालय भ्रमण, कहानी संवाद एवं चित्रकारी का आयोजन किया गया। इस दिन संग्रहालय में आने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से तैयार किया गया संग्रहालय का नक्शा दिया गया जिससे वे एक स्थान से दूसरे स्थान पर रौचक तरीके से पहुंचे तथा संपूर्ण संग्रहालय का अवलोकन किया।
इसके अलावा संग्रहालय के मोती चौक और बाडी महल में संस्था विशेष द्वारा कहानियां प्रस्तुत की गई। जिसमें मेवाड का गौरवशाली इतिहास, चेतक की महाराणा प्रताप के प्रति वफादारी, महाराणा प्रताप का भील समुदाय से विशेष प्रम तथा महाराणा भूपाल सिंह जी द्वारा शिक्षा एवं समाज क्षेत्र में किए गए विभिन्न कार्यों को कहानी के माध्यम से बताया गया। कलाकारों ने विशेष वेशभूषा एवं वाद्य यंत्रों का भी उपयोग कर लय एवं ताल के बीच इतिहास प्रस्तुत किया। लक्ष्मी चौक में चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों विद्यार्थियों ने पेंसिलें एवं रंगों के माध्यम से अपने हुनर को आजमाया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.