सोजतिया ग्रुप का साइकोलोजीकल टेस्ट कल एवं परसो

( 15521 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 May, 18 10:05

दसवीं के बाद क्या ले विषय ?

उदयपुर l शहर के प्रतिष्ठित व विश्वनीय कोचिंग संस्थानहिरण मगरी सैक्टर 4 स्थित सोजतिया साइन्स एकेडमी इस बार बच्चो क लिए अनोखी पेशकश लाया है l यदि आपके बच्चे ने दसवी की परीक्षा दी है एवं उसकी चाहत आईएएस,डॉक्टर,इंजीनियर,सीए बननेकी है लेकिन वह इसमे सफल होगा या नही तो यह जानने के लिएकल एवं परसो याने 20 व 21 मई कोसोजतिया साइन्स एकेडमी आइये जहा इंदौर से आई देश की सुप्रसिद्ध साइकोलोजिस्ट तरुणा अग्रवाल वेज्ञानिक तरीके से परीक्षण कर बताएगी की आपके बच्चे का भविष्य किस विषय मे ज्यादा सुरक्षित है l बच्चे को बेहतर परामर्श देने क लिए एनसीईआरटी के विशेषज्ञ रहेप् प्रो.रणजीत सिंह सोजतिया (भण्डारी) भी विद्यार्थियों को विशेष मार्गदर्शन करेंगे l
सोजतियाग्रुप के निदेशक डॉ.महेंद्र सोजतिया ने बताया कीl इस काउन्सलिन्ग के माध्यम से विध्यार्थी साइन्स,कॉमर्स व आर्ट्स मे से किस विषय मे अधिक सफल होगा यह पता लग पाएगा, व्यक्तित्व की कमिया दूर करने के उपाय भी बताए जाएंगे l
उन्होंने बताया की आम तौर पर देखा गया है की छात्रो को अपने पाठ्यक्रम,विषय और आगे की पढ़ाई का चयन करते समय काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ता हैl
इस टेस्ट में साइकोलोजी पर आधारित टेस्ट आयोजित किया जाएगा l टेस्ट तीन चरणों मे होगा l पहले चरण मे बच्चोंको 1 घंटे की लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमे व्यक्तित्व,अभिरुचि और स्किल परीक्षण संबन्धित सवाल पूछे जाएंगे l परीक्षा का दूसरा चरण पहले चरण पर ही आधारित होगा जिसमे टेस्ट के आधार पर रिपोर्ट जारी होगी l तीसरे चरण मे एक सप्ताह बाद विध्यार्थियों के साथ विशेषज्ञ व्यक्तिगत तौर पर चर्चा कर कॅरियर सँवारने का सुझाव देंगे l
काउन्सलिन्ग के लिए हिरण मगरी सैक्टर 4 मे हंसा पैलेस के समीप स्थित सोजतिया साइन्स एकेडमी मेपंजीयनचल रहे है l अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9982226061 पर संपर्क कर सकते है l

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.