35 साल बाद मिला अपनी जमीन का हक

( 7207 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 18 15:05

चित्तौड़गढ़| ग्राम पंचायत जालमपुरा में न्याय आपके द्वार शिविर में पहुंचे एक बुजुर्ग ठीकरिया निवासी लालू डांगी ने प्रधान प्रवीणसिंह राठौड़ व एसडीएम सुरेशकुमार खटीक से कहा कि साहब 35 साल से अपनी जमीन पर खेती कर रहा हूं अब पता चल रहा है कि राजस्व रिकाॅर्ड में खोर गांव स्थित उसकी जमीन किसी दूसरे के नाम दर्ज है।
इस पर प्रधान व एसडीएम ने पटवारी गंगासिंह को वस्तुस्थिति की जानकारी ली। सामने आया कि ग्राम ठीकरिया निवासी किशना डांगी के स्वामित्व की जमीन खोर गांव में थी, उसकी मृत्यु के बाद उसके दो पुत्रों मगना व लालू के नाम विरासती इंतकाल खोला गया। जमाबंदी में मगना, लालू के स्थान पर मगनालाल कर दिया गया। बाद में सिर्फ मगना ही रह गया। दूसरे पुत्र लालू का नाम पूर्णतया विलोपित हो गया। मगना की मृत्यु के बाद उसके वारिसान के नाम पर इंतकाल खोला गया। तब लालू को अपना नाम विलोपित होने की जानकारी मिली। शिविर में दोनों पक्षों को बुलाकर प्रधान व एसडीएम ने समझाइश की और सहमति से राजीनामे में लालू को उसके हक की जमीन का पुनः अधिकार दिया गया। बीडीओ धनसिंह राठौड़, तहसीलदार मोहनसिंह राजावत, प्रशिक्षु आरएएस बिंदुबाला राजावत, सरपंच कन्हैयालाल डूडी, लालसिंह डूडी, सचिव प्रेमकुमारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.