रमजान का पहला रोजा आज से

( 6215 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 18 14:05

बाड़मेर | माहे रमजान उल मुबारक का पहला रोजा शुक्रवार को शुरू हुआ। रोजे से पूर्व गुरुवार रात नमाज ईशा के अल्लामा हाफिज खुर्शीद अहमद अजहरी की इमामत में जामा मस्जिद में पहली तरावीह कुरान-ए-पाक की तिलावत से शुरू की गई। पहले रोजे की तरावीह में सैकड़ों मोमिनों ने शिरकत कर खुदा की बारगाह में सजदा किया। वहीं कई नन्हें-मुन्नों सहित मोमिनों ने उत्साह और उमंग के साथ अपने घरों में इबादत करते हुए व तिलावत ए कुरान शरीफ पढ़ खुदा की बारगाह में अमनों-अमान की दुआएं की। जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी मौलाना लाल मोहम्मद सिद्धिकी ने बताया कि रमजान का पहला रोजा जुम्मा-शुक्रवार को होगा। जिसका खत्म सहरी समय अलसुबह 4 बजकर 24 मिनट होगा तथा रोजा इफ्तारी समय देर शाम 7 बजकर 29 मिनट पर होगा।
इस अवसर पर जामा मस्जिद में खुदा की बारगाह में मोमिनों के दोनों हाथ गुनाहों की माफी मांगते, आपसी भाईचारा, साम्प्रदायिक सौहार्द्र, देश की खुशहाली, गरीब, यतीम, असहाय इत्यादि हर जरूरतमंद की मुराद पूरी हो की दुआएं के लिए उठे। बाद दुआओं के मोमीन भाइयों ने एक-दूजे से मुसाफा किया व गले मिलकर माहे रमजान की मुबारकबाद दी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.