विषाणु के संक्रमण से 23 लोगों की मौत

( 7400 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 18 13:05

कांगो के उत्तर पश्चिमी शहर मबानदाका में घातक विषाणु इबोला के पहले संक्रमण की पुष्टि हो जाने के बाद स्वास्य विभाग चौकन्ना हो गया है और इसे नए दौर के संक्रमण के तौर पर देखा जा रहा है।देश में दूरदराज के क्षेत्रों में इस विषाणु के संक्रमण से अब तक 23 लोगों की मौत हो गई है लेकिन शहरी क्षेत्र में संक्रमण का यह पहला मामला है। इसे इसलिए भी काफी खतरनाक माना जा रहा है क्योंकि इस शहर की आबादी दस लाख से अधिक है और यह भीड़ वाला क्षेत्र है जहां अधिक जनसंख्या है। स्वास्य विशेषज्ञ इस बात को लेकर चिंतित है कि अगर शहर में इस विषाणु का संक्रमण फैलना शुरू हो जाता है तो इसे रोकना काफी मुश्किल हो जाएगा।विश्व स्वास्य संगठन ने भी शहर में इस विषाणु के संक्रमण पर चिंता जताते हुए कहा कि इसके प्रसार को रोकना काफी कठिन काम होगा। यह शहर कांगो नदी के किनारे बसा है जहां से लोग राजधानी किंशासा में व्यापार और यातायात के लिए जाते हैं। स्वास्य मंत्री ओली इलुंगा कालेंगा ने एक बयान में कहा कि हम एबोला संक्रमण के एक नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं जो तीन क्षेत्रों को एक साथ प्रभावित कर रहा है। इसके बाद से ही महामारी विशेषज्ञों की टीम ने इस क्षेत्र में जाकर लोगों की जांच करनी शुरू कर दी है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.