महिलाओं के एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में

( 8353 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 18 13:05

डोंगाए सिटी । पिछले चैंपियन भारत ने बृहस्पतिवार को मलयेशिया को 3-2 से हराकर महिलाओं के एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने पिछले दो मैचों में जापान को 4-1 से और चीन को 3-1 से हराया था। नौ अंकों के साथ पूल में शीर्ष पर काबिज भारत को आखिरी पूल मैच में शनिवार को कोरिया से खेलना है। फाइनल रविवार को होगा।भारत के लिए गुरजीत कौर (17वां मिनट), वंदना कटारिया (33 वां) और लालरेम्सियामी (40 वां मिनट) ने गोल किए जबकि मलयेशिया के लिए नूरैनी राशिद (36 वां) और हानिस ओन (48 वां) ने गोल दागे। कप्तान सुनीता लाकड़ा ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम गोल करने के कुछ और मौके भी भुना सकते थे। इस जीत से हम खुश हैं लेकिन जिस तरीके से खेला, उससे नहीं। हम टीम होटल में जाकर अपनी गलतियों पर बात करेंगे ताकि अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।’पहले क्वार्टर में दोनों टीमों को पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन गोल नहीं हो सका। अभ्यास मैच में इसी टीम को छह गोल से रौंदने वाली भारतीय टीम के लिए पहला गोल गुरजीत ने दागा। मलयेशियाई डिफेंडरों ने भारतीय फार्वड पंक्ति को गोल करने के मौके नहीं दिए और दबाव बनाए रखा। हाफटाइम के बाद भारतीयों ने तरोताजा होकर वापसी की और दबाव दोबारा नहीं बनने दिया। जवाबी हमले में वंदना ने 33वें मिनट में दूसरा गोल दागा। भारत ने इसके तुरंत बाद पेनल्टी स्ट्रोक गंवा दिया जिस पर नूरैनी ने गोल दागा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.