गोयल ने उठाया संकट से उबारने का बीड़ा

( 4985 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 18 13:05

केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय रिजर्व बैंक की तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई व्यवस्था (पीसीए) के अंतर्गत रखे गए 11 सार्वजनिक बैंकों की मजबूती के लिए सभी संभव सहायता देने का भरोसा दिया है। केंद्रीय बैंक ने बिगड़ती वित्तीय सेहत की जांच के लिए इन्हें निगरानी सूची में रखा है।पीसीए व्यवस्था के अंतर्गत बैंकों को लाभांश वितरण और लाभ को बैंक से बाहर भेजने पर रोक है। ऋणदाताओं को शाखाओं का विस्तार करने से रोक दिया जाता है और डूबे कर्ज एवं खर्च के लिए उच्च प्रावधानों को बनाए रखने की जरूरत होती। गोयल ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ बैठक के बाद यह बात कही। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के अस्वस्थ होने के कारण गोयल को कुछ समय के लिए वित्त मंत्रालय का भी दायित्व दिया गया है।गोयल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘आने वाले कुछ दिनों में हम यह सुनिश्चित करेंगे कि केंद्र सरकार बैंकों को मजबूत बनाने के लिए हरसंभव सहयोग दे ताकि बैंकों को जल्दी से जल्दी पीसीए व्यवस्था से बाहर लाया जा सके। उन्होंने कहा कि बैठक यह समझने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि पिछले 12-13 वर्षों में बैंकिंग पण्राली में क्या हुआ है। उन्होंने बताया कि जिन 11 बैंकों को पीसीए व्यवस्था के अंतर्गत रखा गया है, उनमें इलाहाबाद बैंक, यूनाइटेड बैंक, देना बैंक, कारपोरेशन बैंक, आईडीबीआई बैंक, बैंक आफ इंडिया, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक शामिल हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.