विमंदित बाल पुनर्वास गृह का उद्घाटन

( 5561 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 18 09:05

विमंदित बाल पुनर्वास गृह का उद्घाटन उदयपुर । नारायण सेवा संस्थान के बडी ग्राम स्थित सेवा महातीर्थ परिसर में गुरुवार को मानसिक विमंदित बच्चों के पुनर्वास गृह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश कलाल ने किया। राज्य सरकार के विशेष योग्यजन निदेशालय द्वारा ५० विमंदित बालकों के लिए स्वीकृत इस पुनर्वास गृह में वर्तमान में २८ बच्चों को जिला बाल कल्याण समिति की अनुशंसा पर प्रवेश दिया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि मानसिक विमंदित, निराश्रित, प्रज्ञाचक्षु एवं दिव्यांग बालक- बालिकाओं की सेवा शिक्षा और चिकित्सा मानव सेवा का सर्वोत्तम रुप है। इस दिशा में उन्होंने नारायण सेवा संस्थान के निशुल्क प्रकल्पों की सराहना की। कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ. प्रीति जैन, सदस्य डॉ राजकुमारी भार्गव व हरीश पालीवाल भी विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के परियोजना अधिकारी संजय दवे ने किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.