दसवीं के बाद क्या लें विषय?

( 27120 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 18 09:05

सोजतिया ग्रुप का साइकोलॉजिकल टेस्ट २० व २१ को

दसवीं के बाद क्या लें विषय?
उदयपुर। हिरणमगरी के सेक्टर-४ स्थित सोजतिया साइंस एकेडमी। शहर के प्रतिष्ठित व विष्वसनीय शैक्षणिक संस्थानों में से एक। इस बार आफ बच्चों के लिए बिल्कुल अनोखी पेषकष लेकर आया है। यदि आफ बच्चे ने दसवीं की परीक्षा दी है तो यह स्वर्णिम अवसर आफ लिए ही है। यदि हर मां-बाप की तरह आपकी भी चाह है आपका बच्चा आइएएस, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए बने लेकिन वह इसमें सफल होगा या नहीं यह जानने की लालसा आप में है तो २० व २१ मई को सोजतिया साइंस एकेडमी आइए। यहां इंदौर से आई देष की सुप्रसिद्ध साइकोलॉजिस्ट तरुणा अग्रवाल वैज्ञानिक तरीके से परीक्षण कर बताएंगी आफ बच्चे का भविष्य किस विषय में ज्यादा सुरक्षित है। वहीं आफ बच्चे को बेहतर परामर्ष देने के लिए एनसीईआरटी के विषेषज्ञ रहे प्रो. रणजीत सिंह सोजतिया (भंडारी) इस अवसर पर खासतौर से मौजूद रहेंगे।
क्यों जरूरी है यह काउंसिलिंग
इस सबंध में सोजतिया क्लासेज के निदेशक डॉ. महेंद्र सोजतिया ने बताया कि आम तौर पर देखा गया है कि छात्रों को अपने पाठ्यक्रम, विषय और आगे की पढाई का चयन करते समय काफी कठिनाइयों का सामना करना पडता है। कई बार छात्र दबाव में ऐसे विषय चुन लेते हैं जहां वे बेहतर नहीं कर पाते हैं। वहीं उन्हें यदि उनकी रूचि के अनुसार पढने का मौका मिलता है तो वे ज्यादा बेहतर कर पाते हैं। इस काउंसिलिंग के माध्यम से विद्यार्थी साइंस, कॉर्मस व ऑर्ट्स में से किस विषय में अधिक सफल होगा यह पता लग पाएगा। वहीं इस दौरान विद्यार्थी के व्यक्तित्व की कमी को दूर करने के उपाय भी बताए जाएंगे।
यह करना होगा आपको
काउंसिलिंग के लिए पंजीयन जारी है। आपको हिरण मगरी के सेक्टर चार में हंसा पैलेस के समीप स्थित सोजतिया साइंस एकेडमी में पूर्व पंजीयन कराना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप मोबाइल नंबर ९९८२२२६०६१ पर संफ कर सकते हैं।
इस दिन होगी परीक्षा
२० मई रविवार व २१ मई सोमवार को।
ऐसे लगांएगे रूचि का पता
आफ बच्चे की रूचि का पता लगाने के लिए साइकोलॉजी पर आधारित टेस्ट आयोजित किया जाएगा। टेस्ट तीन चरणों में आयोजित होगा। पहले चरण में बच्चे को १ घंटे की लिखित परीक्षा देनी होगी। जिसमें व्यक्तित्व, अभिरूचि और स्किल परीक्षण से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा का दूसरा चरण पहले चरण पर ही आधारित होगा। जिसमें टेस्ट के आधार पर रिपोर्ट जारी होगी। तीसरे चरण में एक सप्ताह बाद विद्यार्थियों के साथ विशेषज्ञ व्यक्तिगत तौर पर चर्चा कर कैरियर संवारने का सुझाव देंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.