आम आदमी पार्टी 15 जुलाई तक मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी तय कर देगी

( 6860 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 May, 18 16:05

CYSS को दी जाएगी सोशल मीडिया की जिम्मेदारी

अलवर। आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनावों के लिए अगले दो महीनों यानी 15जुलाई तक मतदान केंद्रों के लिए इंचारगों की नियुक्ति कर देगी। साथ ही cyss की टीम को चुनावों के दौरान सोशल मीडिया की अहम भूमिका सौंपी जाएगी। यह फसिसले आज अलवर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में लिए गए।

इस अवसर पर दिल्ली सरकार के विकास मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष गोपाल राय ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अगामी चुनाव के लिए जीत के मंत्र दिए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गोपाल राय ने कहा कि जीत के लिए पैसा नहीं जुनून चाहिए, उन्होंने कहा कि हम पैसा से जीतना में काँग्रेसज़ और बीजेपी से नहीं जीत सकते। क्यों कि हमारे पास लूट का पैसा नहीं है। हम कार्यकर्ता से पैसे से चुनाव लड़ते हैं।लेकिन हम चुनाव संकल्प से लड़ेंगे और दुनिया की कोई ताकत हमें हरा नहीं सकती। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के मन में आज असंख्य सवाल हैं किंतु हमें पुराना सब कुछ भुला कर पूरी शक्ति से चुनाव अभियान में कूदना होगा। एक-एक कार्यकर्ता को राजस्थान को भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने के लिए घर-घर जाकर अपनी बात समझानी होगी।
उन्होंने कहा कि जनता हमारी मां है जनता ने ही आम आदमी पर्टी को जन्म दिया है, जनता हमें कभी निराश नहीं कर सकती। उन्होंने दिल्ली में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सैनिकों व किसानों के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को विस्तार से जनता के समक्ष रखते हुए कहा कि यह सब राजस्थान में भी हो सकता है। क्योंकि दिल्ली में हमारी सरकार के पास केवल 10 फीसदी शक्तियां हैं बावजूद इसके हमने वह कर दिखाया है जो पिछले 70 सालों में कोई सरकार नहीं कर सकी।

श्री गोपाल राय ने कहा कि चुनावों के लिए मात्र 6 महीने शेष रह गए हैं। हमें दो महीनो के भीतर अपनी ताकत दस गुना बढ़ानी होगी 13 को 130 करना होगा, उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वाहन किया कि आम आदमी पार्टी भविष्य में राजस्थान में होने वाले पंचायत, नगर निकाय, विधान सभा व लोक सभा के सभी चुनाव लड़ेगी इसीलिए जिसको जहां से तैयारी करनी है वह अभी से अपने क्षेत्र को मजबूत करे। आम आदमी पार्टी उसी को अपना नेता मानेगी जिसका बूथ सबसे मजबूत होगा।

गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनौतियों की पार्टी है, इस पार्टी का जन्म धारा के विपरीत चलने के लिए ही हुआ है। उन्होंने कहा कि जंतर-मंतर पर जब अन्ना जी के नेतृत्व में आंदोलन शुरु हुआ तो लोगों ने मजाक उड़ाया, सरकार के सामने अपनी बात रखी तो सरकार ने धोखा दिया, पूरा देश निराश हो गया। जब केंद्र सरकार ने धोखा दिया तो जंतर-मंतर पर आंदोलन चला सरकार ने धोखा दिया तो जंतर-मंतर से रामलीला मैदान का आंदोलन पैदा हो गया। रामलीला मैदान में जब आंदोलन चला तो सरकार ने पूरे संसद में वादा किया और फिर धोखा दिया और इसी से आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ। जब आम आदमी पार्टी को रुखसत करने की कोशिश की गई तो पहली बार बनी पार्टी को 28 सीटें मिली, 28 सीट लेकर आए हमारा बहुमत नहीं था लोकपाल लाना चाहते थे किंतु हमारे काम में रोड़े अटकाए जाने लगे, लोकपाल के लिए इस्तीफा दिया लोकसभा चुनाव हुए तो खूब प्रचारित किया गया कि केजरीवाल भगोड़ा है लेकिन हमने उन विपरीत परिस्थितियों में चुनाव लड़ा हमारे विरोधी केजरीवाल को भगोड़ा कहते थे हमने हिम्मत संभाली, जनता के दरबार में गए और साबित किया कि केजरीवाल भगोड़ा नहीं भ्रष्टाचारियों के लिए हथौड़ा है। गोपाल राय ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक का संगठन मजबूती से खड़ा करने के मंत्र बताए। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजस्थान के प्रभारी दीपक बाजपेयी ने कहा कि हमें उस स्वराज के लिए जी जान से लड़ना है जिसके लिए हमारे क्रांतिकारियों ने सपने देखे। उन्होंने कहा कि हम राजस्थान की इस धरती पर खूब पसीना बहायेंगे, लहू के एक-एक कतरे से इस धरती को सींचने का जज्बा राजस्थान का हर कार्यकर्ता रखता है किंतु मजबूत संगठन के निर्माण में गोपाल राय जी का मार्ग दर्शन राजस्थान में जीत की गारंटी होगा। आम आदमी पार्टी सलाहकार समीति के सदस्य पी.सी.भंडारी ने कहा कि हम कार्यकर्ताओं के बूते पर दोनों पार्टियों को हराएंगे। आप नेता रमेश बैक्टर, देवेंद्र साहू, संजीव गुप्ता, मनुदेव सिनसिनी, गोपाल सिंह राठौर,जवाहर शर्मा, तरूण गोयल इत्यादि ने भी विचार रखे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.