महिला बंदियों हेतु कार्यशाला का आयोजन

( 6829 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 May, 18 14:05

प्रतापगढ | माननीय उच्चतम न्यायालय एवं राश्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जेल में निरूद्ध महिला बंदिजनों व उनके साथ निवासरत बच्चों हेतु विधिक सहायता की पहच बनाने के उद्धेष्य से माननीय नाल्सा व रालसा के निर्देषानुसार टीम का गठन किया गया।
उक्त टीम द्वारा जेल में निरूद्ध बन्दीजनों एवं उनके साथ निवासरत उनके बच्चों हेतु विधिक सेवाओं की पहच बढाने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिनांक १७ मई २०१८ से दस (१०) दिवस का विषेश अभियान चलाया जायेगा।
इस उद्धेष्य हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री विक्रम सांखला की अध्यक्षता में आज स्थानीय ए०डी०आर० सेन्टर पर विभिन्न विभागों के अधिकारिगण के साथ एक विषेश कार्यषाला का आयोजन किया गया। उक्त आयोजित कार्यषाला में डॉ. हितेष जोषी, डॉ. नीलम षुक्ला, डीईओ श्री मावजी खांट, एडीईओ श्री षांतिलाल षर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग से श्रीमती मंजू परमार, ओ०ए० सतीष जोषी, काउंसलर श्रीमती संतोष षर्मा, जेलर जिला जेल राजेष योगी एडवोकेट कुलदीपषर्मा एवं भूपेन्द्र ग्वाला तथा अन्य कई विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.