१५ दिव्यांगों को बांटी ट्राई साइकिल

( 5817 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 May, 18 10:05

निशुल्क ऑपरेशन के लिए १५ रोगियों का चयन

१५ दिव्यांगों को बांटी ट्राई साइकिल  उदयपुर । नारायण सेवा संस्थान की ओर से हल्दवानी (नैनीताल) में ’निःशुल्क‘ दिव्यांग जाँच चयन एवं उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया गया। प्रदेश प्रमुख महासचिव समाजवादी पार्टी के शुऐब अहमद के सौजन्य से थाना वनभुलपुरा के निकट समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित इस शिविर में ११५ दिव्यांगों का पंजीयन हुआ। संस्थान के प्रोस्थेटिक एण्ड ओर्थोटिस्ट डॉ. मानसरंजन साहू की टीम ने जाँच कर ऑपरेशन योग्य १५ दिव्यांगो का चयन किया। जिनका ऑपरेशन उदयपुर स्थित संस्थान के चिकित्सालय में होगा। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि हल्दवानी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डाॅ सी,पी भसोडा ने किया। शिविर में जरुरतमंद दिव्यांगों को १५ ट्राई साइकिल, ५ व्हील चेयर तथा २५ वैसाखी की जोडयाँ आदि सहायक उपकरण ’निःशुल्क‘ प्रदान किए गए।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.