२३ बच्चों की पोलियो करेक्टिव सर्जरी

( 5828 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 May, 18 09:05

उदयपुर । नारायण सेवा संस्थान के बडी ग्राम स्थित डिडवानिया पोलियो हॉस्पीटल में रविवार को विभिन्न राज्यों के पूर्व पोलियोग्रस्त २३ बच्चों व किशोर -किशोरियों के निशुल्क ऑपरेशन संपन्न हुए। संस्थान संस्थापक कैलाश मानव ने बताया कि ये बच्चें राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ,पंजाब, कर्नाटका, महाराष्ट्र व दिल्ली के थे। इनके ऑपरेशन डॉ. ओ.डी माथुर व बी.एल शिंदे ने किए। इसके साथ ही १३ उन बच्चों के प्लास्टर काटे गए जिनके ३ अथवा ६ माह पूर्व ऑपरेशन हो चुके थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.