योग क्रियाओं से सिखा - स्मरण एवं स्वस्थ्य रहने के गुर

( 7257 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 May, 18 09:05

 योग क्रियाओं से सिखा - स्मरण एवं स्वस्थ्य रहने के गुर
उदयपुर, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से 10 से 15 मई तक छह दिवसीय व्यक्तित्व विकास एवं अभिव्यक्ति उन्नयन शिविर में शनिवार को गायरियावास स्थित महावीर एकेडमी स्कूल में सीसीआरटी के पूर्व निदेशक दीपक जोशी ने छात्रों को कला एवं संस्कृति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय संस्कृति और यहां की कला विश्व में बैजोड़ है। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विभिन्नता में एकता वाले हमारे राष्ट्र की कला एवं संस्कृति की पूर्ण जानकारी शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ आवश्यक है। प्रतिस्पर्धा के इस युग में इन्टरनेशनल स्कूल आबू रोड के प्राचार्य प्रो. विजेश चौबीसा ने मानसिक योग्यता के महत्व को बताते हुए भिन्न-भिन्न तरीकों के प्रश्नों को हल करना सिखाया। प्रात:कालीन सत्र में योग गुरु श्रीमती संगीता पोरवाल ने आसन्न, प्राणायम, अनुलोम-विलोम, भ्रामी आसन्न, पद्मासन, सूर्य नमस्कार आदि के प्रयोग कराकर स्वस्थ्य रहने, स्मरण शक्ति बढ़ाने आदि के गुर सिखाएं। खेल सत्र में एपीजे अब्दुल कलाम, विवेकानन्द, सरस्वती तथा महावीर ग्रुप में कब्बड्ी एवं खो-खो प्रतियोगिताएं हुई। विद्यालय निदेशक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि रविवार को चारों ग्रुप के सेमिफाइनल विजेताओं की बीच फाइनल मुकाबला होगा। प्राचार्य सपना गौड ने बताया कि सांस्कृतिक सत्र में एकल एवं समूह गीत स्पर्धा का आयोजन हुआ। शिविर में उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ व प्रतापगढ़ जिले की जिला योग्यता सूची में स्थान पाने वाले 88 प्रतिभागी इस शिविर में भाग ले रहे है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.