सुषमा स्वराज ने सू से की मुलाकात

( 8196 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 May, 18 13:05

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की से मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर र्चचा की । महत्वपूर्ण द्विपक्षीय और रो¨हग्या शरणार्थी संकट सहित क्षेत्रीय मुद्दों पर देश के नेतृत्व के साथ वार्ता के लिए सुषमा दो दिन की यात्रा पर बृहस्पतिवार को यहां पहुंची। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने म्यांमार के अपने दौरे के दूसरे दिन म्यांमार की स्टेट काउंसिलर और विदेश मंत्री आंग सान सू की से मुलाकात की। विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने पर र्चचा हुई। सुषमा ने बृहस्पतिवार को म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन ¨मत से मुलाकात की ।सेना की कार्रवाई के दौरान बड़े पैमाने पर ¨हसा के कारण पिछले साल 7,00,000 रो¨हग्या मुसलमानों को म्यांमार के राखिने प्रांत से पलायन करना पड़ा था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.