जवाहर कला केन्द्र में जिला कलक्टर ने छायाचित्रों से दर्शाया झालावाड़ का जन-जीवन

( 12842 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 May, 18 11:05

जवाहर कला केन्द्र में जिला कलक्टर ने छायाचित्रों से दर्शाया झालावाड़ का जन-जीवन झालावाड़ । कला गुरू व भारत के महान् साहित्यकार गुरूदेव रविन्द्र नाथ टैगोर की जयन्ती के अवसर पर कला चर्चा टीम के गुजरात व राजस्थान चैप्टर द्वारा अखिल भारतीय इस तरह की भव्य कला प्रदर्शनी इन्फ्जन का आयोजन जवाहर कला केन्द्र जयपुर की चतुर्दीक कलादीर्घा में 7 से 10 मई तक किया गया। इस चार दिवसीय प्रदर्शनी में कला चर्चा टीम के चैप्टर गुजरात व राजस्थान के 36 चित्रकारों व फोटोग्राफरों ने भाग लिया। जिसमें राजस्थान से झालावाड़ के जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, अब्दुल रशीद, अजय कुमार सिंह, अंशपवन, लिम्का बुक रिकार्ड हॉल्डर अनिल सैन, भावना सक्सेना, ममता रोकना, डॉ. किरण सरना, इशिता गुप्ता, जस्करण सिंह, डॉ. काजल ठाकुरिया, पारूल जोशी, मीनाक्षी निमीवाल, प्रीति अग्रवाल, सुश्री प्रिंयाशी, डॉ. रीता पाण्डे, श्रीमती रूचि दीक्षित, ताराचन्द शर्मा, श्रीमती तरू सक्सेना, विनीता शर्मा, विनय सौंखिया के साथ गुजरात एवं उत्तराखण्ड के कलाकरों ने भाग लिया।
प्रदर्शनी में जिला कलक्टर सोनी ने अपनी फोटोग्राफी के क्षेत्र में अर्जित विलक्षण, सुझबुझ दृष्टि से झालावाड़ के आम नागरिक के जीवन को जिस संवेदनशीलता एवं बारिकी से दर्शाया उसे सभी कला मर्मज्ञो एवं कला प्रेमियों व आगन्तुकों द्वारा सराहा गया। कला चर्चा टीम के सदस्य एवं छायाकार ताराचन्द्र शर्मा ने बताया कि इसे अतिथियों एवं कला मर्मज्ञों द्वारा नवोदित कलाकरों को प्रोत्साहन देने का सशक्त माध्यम भी बताया गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.