स्कूल को दी दिव्यांग के बालक की फीस

( 8499 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 May, 18 09:05

 स्कूल को दी दिव्यांग के बालक की फीस उदयपुर । सेवा परमों धर्म ट्रस्ट ने एक दिव्यांग के पुत्र का वार्षिक शिक्षण शुल्क स्कूल में जमा करवाकर बच्चे के भविष्य की राह को आसान कर दिया ।
सेवा परमो धर्म ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि गुरूग्राम ;हरियाणा द्ध निवासी सोमवीर जन्मजात पावों से दिव्यांगता का बरसों तक दंश झेलते रहे। किशोरावस्था आते-आते तो उन्हें जीवन नारकीय लगने लगा। माता-पिता भी उनकी हालत से दुखी रहते थे। सन् २००८ में नारायण सेवा संस्थान में उनके पांव का निःशुल्क ऑपरेशन सम्पन्न हुआ। तथा कृत्रिम पांव लगाया गया। इसी दौरान उनके आर्थिक पुनर्वास के लिए उन्हें मोबाईल सुधार एंव सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया। यही उनका नारायण सेवा संस्थान द्धारा आयोजित निःशुल्क विवाह सामारोह में एक दिव्यांग युवती से विवाह भी सम्पन्न हुआ। अपने कस्बे में सिलाई एंव मोबाईल सुधार की दुकान चला कर परिवार का पोषण करने वाले सोमवीर कुछ ही वर्षों बाद पिता भी बन गये लेकिन कमाई इतनी नहीं थी कि वे बच्चे को पढा सके। अग्रवाल ने बताया कि ऐसी स्थिति में उन्होने सेवा परमो धर्म ट्रस्ट से सम्फ किया, जहां से उन्हें बच्चे सचिन की शिक्षा में सहायता का आश्वासन देते हुए सीधे ही बच्चे के स्कूल को पूरे वर्ष का शिक्षण शुल्क भेजा गया। ट्रस्ट की इस सहायता पर सोमवीर का परिवार खुशियों से झूम उठा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.