प्राकृतिक चिकित्सा का अनुठा अवसर....

( 26303 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 May, 18 16:05

कमर दर्द, घुटना दर्द आदि दर्द निवारण 7 दिवसीय आवासीय षिविर 13 से 20 मई तक

उदयपुर. कंचन सेवा संस्थान की ओर से एयरपोट रोड, नवानिया रेलवे पुलिया के पास भटेवर स्थित अंर्राष्ट्रीय प्राकृतिक योग चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र कंचन सेवा चिकित्साधाम में3 मई से 20 मई तक 7 दिवसीय निःषुल्क कमरदर्द, घुटना दर्द निवारण षिविर लगाया जाएगा। षिविर समय प्रातः 6 बजे से शाम7 बजे तक चलेगा।
जिनको कमर दर्द, घुटने का दर्द, और जो आॅरपेषन नहीं करा सकते, जिनकोदवाईयां सुट नहीं करती है, दवाईयां खा-खा कर परेषान, निराष, हताष जो येसोचते है कि मैं कभी ठीक नहीं हो सकता है, और जो प्राकृतिक चिकित्सा से बिमारीका इलाज का कराना चाहते है उनके लिए एक एक विषेष सात दिससीय कैम्पआयोजित कराया जा रहा है। इसमें भाग लेने वाले रजिस्ट्रेषन चिकित्साधाम में
जाकर करा सकत है। षिविर में इलाज और परामर्ष निःषुल्क रहेगा। व्यवस्था प्रबंधके लिए के लिए भोजन और आवास का खर्चा 7 दिनों का 4100/रु. रहेगा।
रजिस्ट्रेषन के लिए और अधिक जानकारी के लिए चिकित्साधाम के इन नंबरों परसम्पर्क किया जा सकता है...7627064633, 8233766159, 9460449425।डाॅ. छैल बिहारी शर्मा ने बताया कि सभी असहाय व्यक्ति अपने साथ किसी परिचारक को साथ लावें।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.